इस्लामाबाद, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सोमवार को संसद के सभी नेताओं की एक बैठक की अध्यक्षता की। इसमें भारत के साथ सीमा पर हालात और कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की गई।
रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने सभी दलों के नेताओं को बैठक में नियंत्रण रेखा के ताजा हालात की जानकारी दी।
बैठक यह संदेश देने के लिए बुलाई गई थी कि पूरा राष्ट्र पाकिस्तान की रक्षा और अंखडता को लेकर एकजुट है।
जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में पाकिस्तान के हालिया आतंकवादी हमले और फिर भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा पार कर सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने से दोनों के बीच तनाव बढ़ गया है।
उत्तरी कश्मीर के उड़ी कस्बे में भारतीय सेना के शिविर पर 18 सितंबर को हुए हमले में भारत के 19 जवान शहीद हो गए थे। भारत ने उड़ी हमले के लिए पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद आतंकी समूह को जिम्मेदार ठहराया है।