Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » शर्मनाक हार के बीच धवन, रोहित ने छुआ मील का पत्थर

शर्मनाक हार के बीच धवन, रोहित ने छुआ मील का पत्थर

मीरपुर (ढाका), 19 जून (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज-शिखर धवन और रोहित शर्मा ने मीरपुर एकदिवसीय मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों गुरुवार को मिली शर्मनाक हार के बीच एक मील के पत्थर को छुआ।

धवन और रोहित ने बतौर जोड़ीदार एकदिवसीय मैचों में अब तक कुल 2027 रन बनाए हैं। वे भारत के लिए एकदिवसीय मैचों में 3000 या उससे अधिक रन बनाने वाले तीसरे जोड़ीदार हैं।

भारत के लिए एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाली जोड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की है। इन दोनों ने 1996 से 2007 के बीच 136 पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 6609 बनाए हैं।

गांगुली और सचिन इस साझेदारी के दौरान 23 अर्धशतकीय और 21 शतक लगाए हैं। इन दोनों के बीच सबसे बड़ी साझेदारी 258 रनों की रही है।

इसके बाद वीरेंद्र सहवाग और सचिन का स्थान आता है। दोनों ने 2002 से 2012 के बीच 93 मैचों में 3919 रन बनाए हैं। इन दोनों 18 बार अर्धशतक और 12 बार शतक लगाए हैं।

रोहित और धवन अब तक 42 मैचों में साथ-साथ पारी शुरू कर चुके हैं। इन दोनों के बीच अब तक सात शतक और सात अर्धशतक लगे हैं।

शर्मनाक हार के बीच धवन, रोहित ने छुआ मील का पत्थर Reviewed by on . मीरपुर (ढाका), 19 जून (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज-शिखर धवन और रोहित शर्मा ने मीरपुर एकदिवसीय मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों गुरुवार को मिली मीरपुर (ढाका), 19 जून (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज-शिखर धवन और रोहित शर्मा ने मीरपुर एकदिवसीय मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों गुरुवार को मिली Rating:
scroll to top