नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। महात्मा गांधी के गृह जनपद पोरबंदर समेत गुजरात के कुल 180 शहरों और कस्बों तथा आंध्र प्रदेश के कुल 110 शहरों और कस्बों को गांधी जयंती पर रविवार को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया।
केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने पोरबंदर में इस आशय की घोषणा की, जबकि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने गांधी जयंती पर तिरुपति में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पोरबंदर के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय नगर विकास मंत्री एम.वेंकैया नायडू ने कहा, “पोरबंदर और अन्य इलाकों को खुले में शौच से मुक्त घोषित करना महात्मा को उनकी जयंती पर एक अंतरिम भेंट है। स्वच्छ भारत का अंतिम उपहार गांधी जी को उनकी 150वीं जयंती पर दो अक्टूबर, 2019 में दिया जाएगा।”
गांधी जयंती पर तिरुपति में आयोजित कार्यक्रम में चंद्रबाबू नायडू ने लोगों से अनुरोध किया कि जिस महात्मा गांधी के नेतृत्व में सत्याग्रहियों ने राजनीतिक आजादी हासिल की, उसी तरह वे देश को गंदगी से मुक्त करने के लिए स्वेच्छाग्रही बनें।
नायडू ने इस अवसर पर वयोवृद्ध गांधीवादी सुदर्शन अयंगार की पुस्तक ‘इन द फुटस्टेप्स ऑफ महात्मा : गांधी एंड सेनिटेशन’ का विमोचन किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ पर एक डाक टिकट भी जारी किया।
महाराष्ट्र, केरल, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम और अन्य पूर्वोत्तर राज्य अपने सभी शहरी इलाकों को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने के क्रम में हैं।