Thursday , 16 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » शहीद मेजर आशीष को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

शहीद मेजर आशीष को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

September 15, 2023 12:40 pm by: Category: भारत Comments Off on शहीद मेजर आशीष को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई A+ / A-

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर आशीष ढोंचक को आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई गई. आशीष ढोचक का पार्थिव शरीर पानीपत पहुंचते ही बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और भारत माता की जय के नारे लगाने लगे. सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के अन्य अधिकारी कर्नल मनप्रीत सिंह के पार्थिव शरीर को भी हरियाणा लाया गया. इसके बाद मोहाली के मुल्लांपुर स्थित उनके घर ले जाया जा रहा है.

मेजर ढोचक अक्टूबर में पानीपत स्थित अपने नए घर में रहने के लिए जाने वाले थे. उनका परिवार किराए के मकान में रह रहा था. मेजर ढोचक के पार्थिव शरीर को सेना के एक वाहन में पानीपत स्थित उनके घर लाया गया. शहीद जवान ढोचक को अंतिम विदाई देने के लिए उनके आवास पर भारी संख्या में लोग एकत्र हुए.

वहीं मुल्लांपुर में शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह के घर पर भी बड़ी संख्या में लोग एकत्र हैं. दुख से बेहाल सिंह की मां अपने घर के दरवाजे पर बैठकर अपने बेटे के पार्थिव शरीर का इंतजार कर रही हैं. सिंह के परिवार में उनकी मां, पत्नी, दो साल की बेटी और छह साल का बेटा है. वहीं मेजर ढोचक के परिवार में उनकी पत्नी, दो साल की बेटी और तीन बहनें हैं. घाटी के कोकेरनाग इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल सिंह और मेजर ढोचक सहित सेना के तीन जवान एवं जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक उपाधीक्षक शहीद हो गए थे.

शहीद मेजर आशीष को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई Reviewed by on . जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर आशीष ढोंचक को आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई गई. आशीष ढोचक का पार्थिव शरीर पानीपत जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर आशीष ढोंचक को आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई गई. आशीष ढोचक का पार्थिव शरीर पानीपत Rating: 0
scroll to top