मुंबई, 28 फरवरी (आईएएनएस)। कास्टिंग निर्देशन शानू शर्मा ने यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) की फिल्म ‘दम लगा के हइशा’ साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली भूमि पेदनेकर की इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया।
पहले वाईआरएफ की कास्टिंग डिवीजन का हिस्सा रहीं भूमि छह साल से ज्यादा समय तक शर्मा की सहायक रह चुकी हैं। यही कारण है कि शर्मा ने शुक्रवार रात हुई स्क्रीनिंग के लिए सभी को व्यक्तिगत तौर पर आमंत्रित किया।
शर्मा ने बाताया कि भूमि ने अपने अभिनय कौशल से उन्हें गौरवान्वित किया है। यह विशेष स्क्रीनिंग उनकी सफलता का जश्न मनाने का तरीका है।
शर्मा ने एक बयान में कहा, “मैंने फिल्म देखी और मुझे भूमि के काम पर गर्व हुआ, इसलिए मैंने इस फिल्म को अपने परिवार और दोस्तों के साथ देखने के लिए इसकी विशेष स्क्रीनिंग कराकर इसका जश्न मनाने का फैसला किया।”
फिल्म ‘दम लगा के हइशा’ भूमि और आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म एक ऐसे युगल की कहानी है, जिनकी शादी परिवार के दबाव में हुई है।
शरत कटारिया निर्देशित इस फिल्म के निर्माता मनीष शर्मा हैं।