नई दिल्ली, 29 जून (आईएएनएस)। अभिनेता शाहिद कपूर को फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में उनकी अदाकारी के लिए सराहा जा रहा है। फिल्म के उनके किरदार टॉमी सिंह को हर कोई पसंद कर रहा है। शाहिद पिछले कुछ वर्षो से चुन-चुनकर फिल्में कर रहे हैं। उन्हें फिल्मों में प्रयोग बहुत पसंद हैं।
चॉकलेटी छवि के लिए मशहूर शाहिद ने फिल्म ‘हैदर’ में अपने पावर पैक अभिनय से सबको चौंका दिया था। इसी तरह ‘कमीने’ में भी उनका किरदार सभी को पसंद आया था। वह चुनौतीपूर्ण फिल्मों को चुनकर जोखिम उठाने से भी नहीं चूक रहे।
शाहिद ने कहा, “मैं ऐसी किसी फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहता जो पहले हो चुकी है। मैं मुश्किल किरदार करना चाहता हूं। मैंने अधिकांश फिल्मों में अपना लुक बदलने की कोशिश की है।”
शाहिद ने हाल में स्पेन में फरहान अख्तर के साथ इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल (आईफा) अवार्ड की मेजबानी की। शाहिद को अगले साल विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘रंगून’ में देखा जाएगा।