रायपुर, 10 नवंबर – छत्तीसगढ़ की राजधानी में राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने मौदहापारा थाने में शाही इमाम बुखारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि डॉ. सलीम की शिकायत है कि शाही इमाम बुखारी ने अपने बेटे शाबान मुखरी के दस्तारबंदी की रस्म के साथ नायब इमाम घोषित किए जाने का कार्यक्रम रखा है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित नहीं किया है, मगर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बुलाया है।
शिकायत में का गया है कि जब देश के मीडिया ने इमाम बुखारी से प्रधानमंत्री को आमंत्रण न देने के बारे में पूछा तो उन्होंने जनविरोधी बातें कीं। इमाम की बातों से हिंदू-मुसलमान के बीच कड़वाहट आ सकती है। देश की शांति भंग हो सकती है।
डॉ. सलीम के मुताबिक, इमाम ने कहा कि गुजरात दंगों का जख्म अब भी हरा है, भारतीय मुसलमानों ने मोदी को माफ नहीं किया है और न ही उन्हें नेता माना है।
पुलिस को दी गई शिकायत में भारतीय दंड संहिता के धारा 153 (ए), 295 (क) और धारा 505 (1) (ख) (ग) के तहत जुर्म दर्ज करने की मांग की गई है।
मौदहापारा थाना प्रभारी ने बताया कि डॉ. सलीम की शिकायत ले ली गई है। जांच में शिकायत सही पाई जाने पर मामला दर्ज होगा।