कोलकाता, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। केद्रीय मानव संसाधन की ओर से जारी देश की अभियांत्रिकी संस्थानों की सूची में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर तीसरे स्थान पर रहा। इस पर सोमवार को संस्थान की ओर से कहा गया कि वह शिक्षक-छात्र अनुपात के चलते पिछड़ गया।
आईआईटी-खड़गपुर के निदेशक पार्थ प्रीतम चक्रवर्ती ने कहा, “हमलोग छात्र-शिक्षक अनुपात के चलते पिछड़ गए। इस मामले में हमलोग आठवें पायदान पर रहे। हमारे यहां 11300 छात्र हैं जो सर्वाधिक है। अन्य क्षेत्रों में हमारी उपलब्धि शीर्ष के करीब थी।”
सूची में आईआईटी, मद्रास अव्वल रहा जबकि आईआईटी, बंबई और आईआईटी, खड़गपुरपुर सूची में क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर है।
निदेशक चक्रवर्ती ने कहा, “हमलोगों को अपने संकाय आधार में जरूर सुधार करना चाहिए। साथ ही छात्रों की संख्या का प्रभावी इस्तेमाल करना चाहिए। शोध परिणामों की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए छात्रों की संख्या उपयोगी संपत्ति है।”
चक्रवर्ती ने कहा कि हाल के वर्षो में संस्थान कई प्रकार की श्रेणियों में शीर्ष कुछ संस्थानों में था। हमलोग अपने स्तर में सुधार लाएंगे।