क्षेत्रीय पर्यटन प्रशासन ली जिदोंग ने कहा, “पिछले 12 वर्षो से अधिक समय से ग्लेशियर पर्यटन से होने वाली आय एक अरब युआन (15.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर) से भी कम हुई है, लेकिन ग्लेशियर में कमी से बेहिसाब नुकसान हुआ है।”
नए कानून के मुताबिक, पर्यटकों को ग्लेशियर पर चलने के बजाय उन्हें कुछ दूरी से देखने की इजाजत है।
आंकड़े बताते हैं कि बीते 50 वर्षो के दौरान, क्षेत्र के तापमान में हर दशक में 0.33 डिग्री से 0.39 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है, जो वैश्विक औसत का लगभग तीन गुना है।
उल्लेखनीय है कि चीन ने 46,377 ग्लेशियर हैं, जिनमें से 18,311 नेशनल आइस रिजव्र्स शिनजियांग में मौजूद है। ग्लोबल वॉर्मिग, ग्रेजिंग (चराई), खनन व पर्यटन से ग्लेशियर लगातार बर्बाद हो रहे हैं, जिसके कारण कई इलाकों में पानी की कमी हुई है।