वाशिंगटन, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा जेरूसलम में इजरायल के पूर्व राष्ट्रपति शिमोन पेरेज की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे। पेरेज का बुधवार को निधन हो गया था।
वाशिंगटन, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा जेरूसलम में इजरायल के पूर्व राष्ट्रपति शिमोन पेरेज की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे। पेरेज का बुधवार को निधन हो गया था।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट के हवाले से समाचार एजेंसी ‘एफे’ की रिपोर्ट में कहा गया है, “ओबामा इजरायल के पूर्व राष्ट्रपति शिमोन पेरेज की अंतिम यात्रा में शामिल होने वाले अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।”
घोषणा के मुताबिक, ओबामा गुरुवार को इजरायल के लिए रवाना होंगे और समारोह के बाद शुक्रवार को वाशिंगटन लौटेंगे।
अर्नेस्ट ने बुधवार सुबह कहा था कि ओबामा इजरायल में शुक्रवार को आयोजित होने वाले शिमोन के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। इसके लिए संबंधित प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
इजरायली विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि करीब 20 देशों की सरकारों के प्रमुखों और शासनाध्यक्षों ने पेरेज के अंतिम संस्कार में शामिल होने की बात कही है।