चेन्नई, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। नवोदित निर्देशक बक्कीराज कन्नन ने कहा कि आगामी तमिल रोमांटिक कॉमेडी ‘रेमो’ में शिवकार्तिकेयन नर्स की भूमिका में हैं, जिन्हें इस अवतार में कोई नहीं पहचान पाया।
कन्नन ने आईएएनएस से कहा, “एक नर्स की भूमिका के लिए टीम के बाहर से कोई नहीं आया। जब हमने शिव को इस बारे में बताया तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ। जब हम विशाखापट्टनम में शूटिंग कर रहे थे, तब यह पूछा गया कि कौन-सी अभिनेत्री इस भूमिका में है और जब हमने बताया कि वह अनुष्का की बहन हैं तो सभी ने मान लिया।”
फिल्म के 60 प्रतिशत हिस्से में शिवकार्तिकेयन नर्स की भूमिका में दिखेंगे।
कन्नन ने ‘मान कराटे’ के अभिनेता की काफी प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, “कोई भी अभिनेता इस तरह के किरदार में नहीं ढल सकता। भूमिका में ढलने के लिए मेकअप के लिए काफी धैर्य की आवश्यकता होती है, लेकिन शिवा ने कोई शिकायत नहीं की। उसने नर्स के किरदार के लिए 9 से 10 किलों वजन कम किया।”
शिवकार्तिकेयन संग काम के बारे में कन्नन ने कहा, “वह शानदार अभिनेता हैं और खास दोस्त हैं। मैं उनके साथ दोबारा काम करना पसंद करूंगा।”
आरडी राजा द्वारा निर्मित फिल्म दुनियाभर में शुक्रवार को रिलीज होगी। इसमें कीर्ति सुरेश और सतीश प्रमुख भूमिकाओं में हैं।