Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » ‘शिवा’ का डिजिटल संस्करण 15 मई को रिलीज होगा

‘शिवा’ का डिजिटल संस्करण 15 मई को रिलीज होगा

चेन्नई, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। राम गोपाल वर्मा (आरजीवी) की तेलुगू फिल्म ‘शिवा’ का डिजिटल संस्करण 15 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगा। निर्माताओं फिल्म का डिजिटल पुर्ननवीनीकरण करने में एक साल से ज्यादा समय लगा।

आरजीवी ने आईएएनएस को बताया, “फिल्म पिछले साल रिलीज होनी थी, लेकिन पुर्ननवीनीकरण (रीस्टोरेशन) प्रक्रिया में थोड़ी देरी होने के कारण इसे आगे बढ़ाया गया। फिल्म आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बहुत से सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है।”

साल 2014 में अखिनेनी नागार्जुन अभिनेती ‘शिवा’ का रजत जयंती वर्ष मनाया गया था।

यह फिल्म वास्तविक रूप से 1989 में रिलीज हुई थी, जिसकी कहानी कालेज की राजनीति में स्थानीय माफियाओं की सांठ-गांठ पर आधारित थी। फिल्म से आरजीवी और नागार्जुन को करियर में जबरदस्त उछाल आया था।

फिल्म में अमाला अखिनेनी, जे.डी. चक्रवर्ती, रघुवरन, कोटा श्रीनिवास राव और तनिकेल्ला भारनि ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

‘शिवा’ का डिजिटल संस्करण 15 मई को रिलीज होगा Reviewed by on . चेन्नई, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। राम गोपाल वर्मा (आरजीवी) की तेलुगू फिल्म 'शिवा' का डिजिटल संस्करण 15 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगा। निर्माताओं फिल्म का डिजिटल पु चेन्नई, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। राम गोपाल वर्मा (आरजीवी) की तेलुगू फिल्म 'शिवा' का डिजिटल संस्करण 15 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगा। निर्माताओं फिल्म का डिजिटल पु Rating:
scroll to top