मुंबई, 26 नवंबर (आईएएनएस)। हाई प्रोफाइल शीना बोरा हत्याकांड में मुंबई की एक अदालत ने स्टार इंडिया के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पीटर मुखर्जी की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) हिरासत को 30 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी है।
पीटर मुखर्जी को गुरुवार दोपहर सीबीआई की एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया। एजेंसी उन्हें पूछताछ के लिए तीन दिन पहले दिल्ली ले गई थी, जिसके बाद आज वह यहां पहुंचे।
अभियोजन पक्ष ने अदालत से आग्रह किया कि वह इस बात की पड़ताल करना चाहती है कि हत्याकांड कहीं पैसों के लेनदेन से तो नहीं जुड़ा और उनका (पीटर मुखर्जी) एक पॉलिग्राफ टेस्ट करवाना चाहती है।
अतिरिक्त महाधिवक्ता अनिल सिंह ने कहा कि सीबीआई ने इंटरपोल को मुखर्जी परिवार के विदेशों में बैंक खातों तक पहुंच बनाने में मदद के लिए लिखा है।
उन्होंने अदालत से कहा कि आईएनएक्स कंपनी के सारे पैसे गायब हो गए, जिसमें मुखर्जी दंपति (पीटर व इंद्राणी) साझेदार थे और उन पैसों को शीना के सिंगापुर में एचएसबीसी खाते में जमा करा दिए गए।
सिंगापुर में डीबीएस बैंक में कार्यरत गायत्री आहूजा नाम की एक महिला ने वहां एचएसबीसी बैंक में एक खाता खोलने में मदद की।
पीटर ने सीबीआई के अधिकारियों को बताया है कि सिंगापुर व हांगकांग में इंद्राणी ने शीना के नाम पर खाते खोले होंगे।
सीबीआई ने तर्क दिया है कि मुखर्जी की कंपनी 9एक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी नौ कंपनियों का मार्च 2009 में एक आंतरिक ऑडिट कराया था, जिसमें काफी पैसे गायब पाए गए और इसमें दोनों (पीटर-इंद्राणी) का नाम सामने आया, जिसके बारे में आयकर विभाग ने पुष्टि की थी।
इसी से जुड़ी एक अन्य घटना में पीटर के भाई व गोवा के प्रकाशक गौतम मुखर्जी ने गोपनीयता के अधिकार की मांग की है, जो पीटर की गिरफ्तारी से हैरान है व मुश्किल दौर से गुजर रहा है।
मामले की रिपोर्टिग करते वक्त मीडिया से निजता का आदर का अनुरोध करते हुए गौतम ने कहा, “हम भी यह महसूस कर सकते हैं कि मीडिया में पीटर के दोषी होने को लेकर बेलगाम तौर पर अटकलें लगाई जा रही हैं।”
उन्होंने कहा, “पूरा परिवार इस बात को लेकर आश्वस्त है कि पीटर निर्दोष हैं और इसमें कोई संदेह नहीं कि जांच में अंतत: ये बातें सामने आ जाएंगी।”
पीटर को मुंबई के वर्ली स्थित उनके घर से 20 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद से अब तक वह सीबीआई की हिरासत में हैं।
सीबीआई ने तर्क दिया कि पीटर को शीना की हत्या की जानकारी थी।
मुंबई पुलिस ने शीना हत्याकांड में अगस्त में शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी, इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना व उनके पूर्व ड्राइवर राय को गिरफ्तार किया था।