कोलकाता, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। कोलकाता के एक व्यापारी के निजी अंगरक्षक सुजित सरकार ने मुंबई पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान चर्चित शीना बोरा की हत्या के मामले में मुख्य आरोपियों इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी को पहचानने से इनकार कर दिया।
मुंबई पुलिस के सम्मन पर मुंबई पहुंचे सुजित ने मामले में अपना नाम आने पर आश्चर्य व्यक्त किया।
सुजित ने रविवार को वापस कोलकाता आने के बाद पत्रकारों से कहा, “मैं उनसे कभी नहीं मिला। मैं न तो इंद्राणी और न ही पीटर मुखर्जी को जानता हूं।”
सुजित ने मुंबई पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने की पुष्टि की और कहा, “पुलिस मेरे उत्तर से संतुष्ट है। मेरे साथ हुई पूछताछ के संबंध में कोई भी खुलासा करने से मुझे सख्त तौर पर मना किया गया है।”
सुजित ने साथ ही दोबारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।