ढाका, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शुक्रवार को बांग्लादेश की राजकीय यात्रा पर यहां पहुंच गए। यह पिछले 30 वर्षो में चीन के किसी राष्ट्रपति की इस दक्षिण एशियाई देश की पहली यात्रा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शी की तीन एशियाई देशों की यात्रा का बांग्लादेश दूसरा पड़ाव है। इससे पहले वह कंबडिया की यात्रा कर चुके हैं।
इस यात्रा के बाद शी 15 से 16 अक्टूबर के बीच आयोजित हो रहे ब्रिक्स सम्मेलन के लिए गोवा पहुंचेंगे।