Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 323 अंक ऊपर (राउंडअप)

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 323 अंक ऊपर (राउंडअप)

मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)। देश के प्रमुख शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 322.79 अंकों की तेजी के साथ 28,504.93 पर और निफ्टी 104.05 अंकों की तेजी के साथ 8,633.50 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 22.72 अंकों की गिरावट के साथ 28,159.42 पर खुला और 322.79 अंकों या 1.15 फीसदी तेजी के साथ 28,504.93 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,546.42 के ऊपरी और 28,070.91 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही। रिलायंस (4.26 फीसदी), एमएंडएम (3.39 फीसदी), सन फार्मा (3.35 फीसदी), बजाज ऑटो (2.93 फीसदी) और एचडीएफसी (2.74 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे ल्युपिन (3.29 फीसदी), टीसीएस (1.36 फीसदी), भारती एयरटेल (1.33 फीसदी), इंफोसिस (0.90 फीसदी) और वेदांता (0.37 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 17.20 अंकों की गिरावट के साथ 8,512.25 पर खुला और 104.05 अंकों या 1.22 फीसदी तेजी के साथ 8,633.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,643.90 के ऊपरी और 8,498.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 143.97 अंकों की तेजी के साथ 11,234.56 पर और स्मॉलकैप 99.34 अंकों की तेजी के साथ 11,676.16 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी रही। तेल एवं गैस (2.36 फीसदी), बैंकिंग (1.45 फीसदी), वाहन (1.10 फीसदी), बिजली (1.07 फीसदी) और धातु (0.95 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के दो सेक्टरों -सूचना प्रौद्योगिकी (0.40 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.33 फीसदी)- में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,769 शेयरों में तेजी और 1,046 में गिरावट रही, जबकि 118 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 323 अंक ऊपर (राउंडअप) Reviewed by on . मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)। देश के प्रमुख शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 322.79 अंकों की तेजी के साथ 28,504.93 पर और निफ्टी 104.05 मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)। देश के प्रमुख शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 322.79 अंकों की तेजी के साथ 28,504.93 पर और निफ्टी 104.05 Rating:
scroll to top