Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 39 अंक ऊपर (राउंडअप)

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 39 अंक ऊपर (राउंडअप)

मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 39.49 अंकों की तेजी के साथ 24,646.48 पर और निफ्टी 9.75 अंकों की तेजी के साथ 7,485.35 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 97.60 अंकों की मजबूती के साथ 24,704.59 पर खुला और 39.49 अंकों या 0.16 फीसदी तेजी के साथ 24,646.48 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,719.05 के ऊपरी और 24,531.80 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। भेल (4.03 फीसदी), कोल इंडिया (3.30 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (3.23 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.14 फीसदी) और सिप्ला (2.06 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे सनफार्मा (1.51 फीसदी), एशियन पेंट्स (1.48 फीसदी), मारुति (1.28 फीसदी), लार्सन एंड टुब्रो (1.03 फीसदी) और भारती एयरटेल (1.00 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 29.80 अंकों की बढ़त के साथ 7,505.40 पर खुला और 9.75 अंकों या 0.13 फीसदी तेजी के साथ 7,485.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,505.90 के ऊपरी और 7,444.10 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रुख रहा। मिडकैप 114.38 अंकों की तेजी के साथ 10,224.84 पर और स्मॉलकैप 76.09 अंकों की तेजी के साथ 10,285.75 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (2.15 फीसदी), बैंकिंग (1.28 फीसदी), बिजली (1.19 फीसदी), वित्त (1.18 फीसदी) और रियल्टी (1.00 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के चार सेक्टरों दूरसंचार (0.70 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.46 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.41 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.12 फीसदी) में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,509 शेयरों में तेजी और 1,109 में गिरावट रही, जबकि 130 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 39 अंक ऊपर (राउंडअप) Reviewed by on . मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 39.49 अंकों की तेजी के साथ 24,646.48 पर और निफ्टी 9.75 अं मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 39.49 अंकों की तेजी के साथ 24,646.48 पर और निफ्टी 9.75 अं Rating:
scroll to top