मुंबई, 9 मार्च (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 134.73 अंकों की मजबूती के साथ 24,793.96 पर और निफ्टी 46.50 अंक की तेजी के साथ 7,531.80 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 131.96 अंकों की गिरावट के साथ 24,527.27 पर खुला और 134.73 अंकों या 0.55 फीसदी तेजी के साथ 24,793.96 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,820.76 के ऊपरी और 24,451.60 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही। मारुति (3.35 फीसदी), लार्सन एंड टुब्रो (2.16 फीसदी), ओएनजीसी (1.58 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.58 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.50 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एचडीएफसी (1.31 फीसदी), कोल इंडिया (0.63 फीसदी), एनटीपीसी (0.59 फीसदी), अडाणी पोर्ट्स (0.55 फीसदी) और विप्रो (0.52 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 49.20 अंकों की गिरावट के साथ 7,436.10 पर खुला और 46.50 अंकों की तेजी के साथ 7,531.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,539.00 के ऊपरी और 7,424.30 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रुख रहा। मिडकैप 96.07 अंकों की तेजी के साथ 10,295.51 पर और स्मॉलकैप 4.06 अंकों की तेजी के साथ 10,314.04 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में तेजी रही। पूंजीगत वस्तु (1.63 फीसदी), रियल्टी (1.51 फीसदी), बिजली (1.42 फीसदी), वाहन (1.25 फीसदी) और उपभोक्ता सेवा (1.17 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के तीन सेक्टरों धातु (0.80 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.78 फीसदी) और तेजी खपत उपभोक्ता वस्तु (0.01 फीसदी) में गिरावट रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,374 शेयरों में तेजी और 1,223 में गिरावट रही, जबकि 120 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।