Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » शेयर बाजारों में मजबूती, सेंसेक्स 283 अंक चढ़ा (राउंडअप)

शेयर बाजारों में मजबूती, सेंसेक्स 283 अंक चढ़ा (राउंडअप)

मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को मजबूती दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 283.17 अंकों की मजबूती के साथ 27,115.83 पर और निफ्टी 83.05 अंकों की मजबूती के साथ 8,174.60 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 84.33 अंकों की मजबूती के साथ 26,916.99 पर खुला और 283.17 अंकों या 1.06 फीसदी मजबूती के साथ 27,115.83 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,175.39 के ऊपरी और 26,910.26 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में मजबूती रही, जिसमें रिलायंस (5.41 फीसदी), ओएनजीसी (2.60 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.55 फीसदी), सन फार्मा (1.99 फीसदी) और विप्रो (1.87 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे कोल इंडिया (0.92 फीसदी), सिप्ला (0.81 फीसदी), एनटीपीसी (0.55 फीसदी), टाटा स्टील (0.52 फीसदी) और गेल (0.22 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.15 अंकों की बढ़त के साथ 8,113.70 पर खुला और 83.05 अंकों या 1.03 फीसदी की मजबूती के साथ 8,174.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,186.90 के ऊपरी और 8,101.80 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी मजबूती रही। मिडकैप 82.65 अंकों की मजबूती के साथ 10,427.16 पर और स्मॉलकैप 115.15 अंकों की मजबूती के साथ 10,911.70 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में मजबूती दर्ज की गई, जिनमें तेल और गैस (2.63 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.12 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (1.34 फीसदी), वाहन (1.17 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.87 फीसदी) में सर्वाधिक मजबूती रही।

बीएसई के दो सेक्टर रियल्टी (0.21 फीसदी) और धातु (0.19 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,640 शेयरों में तेजी और 1,088 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 118 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

शेयर बाजारों में मजबूती, सेंसेक्स 283 अंक चढ़ा (राउंडअप) Reviewed by on . मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को मजबूती दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 283.17 अंकों की मजबूती के साथ 27,115.83 पर और निफ्टी 83.0 मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को मजबूती दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 283.17 अंकों की मजबूती के साथ 27,115.83 पर और निफ्टी 83.0 Rating:
scroll to top