लंदन, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। गायिका शेरिल का कहना है कि वन डायरेक्शन के पूर्व स्टार लियाम पेने से अलग होने के बाद उनका नया संगीत 100 फीसदी निजी होगा और प्रशंसकों को उसमें उनकी कोमलता दिखेगी।
शेरिल चार वर्षो से अपने पहले सोलो अल्बम को अंतिम रूप दे रही हैं।
डेली स्टार के साथ बातचीत में उनके सहयोगी और सुपर निर्माता नॉटी बॉय ने कहा कि ‘फाइट फॉर दिस लव’ हिटमेकर ने दिल से गाना लिखा है और नए अल्बम के लिए अपना एक अलग पक्ष दिखाया है।
उन्होंने कहा, “यह 100 फीसदी निजी है और अब वक्त आ गया है कि लोग असली शेरिल को जानें।”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जब आप गाना लिखते हैं, तो एक अलग कोमलता होती है और यह गाना लिखने के माध्यम से बाहर आती है, इसलिए मुझे उन पर गर्व है कि इस बार वह बतौर गायिका ही नहीं और ज्यादा तरीके से जुड़ी रहीं।”
नॉटी बॉय ने कहा, “गाने के बोल वास्तव में उनके लिए मायने रखते हैं..कभी-कभी आपको लोगों के लिए दिल का एक छोटा-सा हिस्सा सामने रखना होता है, ताकि वे सच्चा संघर्ष देख सकें।”