लॉस एंजेलिस, 1 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिकी गायिका शैर ने इस सप्ताह इस्तांबुल हवाईअड्डे पर हुए आतंकवादी हमले के बाद पोस्ट की ‘असंवेदनशील’ ट्वीट के लिए अपने प्रशंसकों से माफी मांगी है।
वेबसाइट ‘ईटीऑनलाइन डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, शैर ने अपनी ट्वीट में लिखा था, “हम सभी तुर्की हवाईअड्डे पर हुए हमले में मारे गए बेकसूर लोगों के लिए दुआ करते हैं।” इसके बाद उन्होंने एक बम एवं विस्फोट वाले इमोजी का प्रयोग किया। कई प्रशंसकों को यह इमोजी असंवेदनशील लगा, जिसे गायिका अब डिलीट कर चुकी हैं।
शैर ने माफी मांगते हुए लिखा, “अपने गलत तरीके से उपयोग किए, बम वाले असंवेदनशील इमोजी के बारे में सोच रही हूं। कोई बहाना नहीं है।”
उन्होंने कहा, “मैं 140 वर्णो से अधिक कहने में मदद लेने के लिए इमोजी का इस्तेमाल करने की आदी हूं। सॉरी।”
तुर्की के इस्तांबुल शहर में मंगलवार को अतातुर्क हवाईअड्डे पर हुए आतंकवादी हमले में 43 लोग मारे गए और 230 घायल हुए।