नई दिल्ली, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। साहित्य अकादेमी ने कालजयी और मध्यकालीन साहित्य (पश्चिमी) के क्षेत्र में योगदान के लिए प्रो. श्रीकांत बाहुलकर को भाषा सम्मान प्रदान करने की घोषणा की है।
भाषा सम्मान के अंतर्गत पुरस्कार विजेता को एक लाख रुपये नकद, एक उत्कीर्ण ताम्रफलक तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाता है। यह सम्मान भविष्य में कोई तिथि निर्धारित कर एक विशेष समारोह में साहित्य अकादेमी के अध्यक्ष द्वारा प्रदान किया जाएगा।
प्रो. श्रीकांत बाहुलकर संस्कृत भाषा में शिक्षा और शोध के क्षेत्र में एक सुपरिचित नाम हैं। वैदिक संस्कृत से लेकर आधुनिक संस्कृत तक की विकास यात्रा, वेद अध्ययन, बौद्ध अध्ययन और शास्त्रीय संस्कृत साहित्य उनके शोध के क्षेत्र हैं। साथ ही वह पालि, प्राकृत तथा शास्त्रीय संस्कृत से प्राय: भिन्न बौद्ध तांत्रिक संस्कृत, बौद्ध हाइब्रिड संस्कृत के भी ज्ञाता हैं।
श्रीकांत संप्रति मराठी भाषा में बौद्ध हाइब्रिड संस्कृत रीडर तैयार कर रहे हैं, जो बौद्ध साहित्य के अध्येताओं के लिए उपयोगी होगी। वह फिलहाल भंडारकर ओरिएंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट के कार्यकारी मंडल के अध्यक्ष तथा वहां की पत्रिका ‘अन्नाल्स’ के संपादक हैं।