जम्मू/श्रीनगर, 26 जून (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में रविवार इस मौसम का सबसे गरम दिन दर्ज किया गया। श्रीनगर में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि जम्मू में यह 35 डिग्री रहा और गरम हवाएं चलती रहीं।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “श्रीनगर में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, यह औसत से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है। जहां तक इस मौसम का सवाल है तो यह सर्वाधिक है। जम्मू शहर में यह 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और गरम हवाएं चलती रहीं।”
अधिकारी ने कहा, “अगले दो-तीन दिनों में श्रीनगर में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है, हालांकि इस अवधि में पर्याप्त बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।”
गरम हवाएं चलने से स्थानीय मुसलमानों की परेशानी बढ़ रही है, जो रमजान के महीने में रोजा के दौरान करीब 16 घंटे बिना भोजन-पानी के रहते हैं। गर्मी की वजह से प्यास बढ़ जा रही है।