श्रीनगर, 4 मई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी को अज्ञात हमलावरों ने सोमवार को श्रीनगर में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे के कारण का पता किया जाना अभी बाकी है।
श्रीनगर, 4 मई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी को अज्ञात हमलावरों ने सोमवार को श्रीनगर में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे के कारण का पता किया जाना अभी बाकी है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां आईएएनएस से कहा, “अज्ञात हमलावरों ने राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी अब्दुल अहद डार की हत्या कर दी।”
अधिकारी ने कहा, “हमलावर श्रीनगर शहर के बाहर गासू गांव में स्थित डार के घर के लॉन में जबरन घुस गए और एक स्वचालित बंदूक से उनपर गोलीबारी की। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई और हमलावर गोली मारने के बाद फरार हो गए।”
अधिकारी ने कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और घटना के पीछे के कारण का पता लगाया जा रहा है।