मेलबर्न, 29 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन एन. श्रीनिवासन ने रविवार को आस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क को आईसीसी विश्व कप ट्रॉफी प्रदान की।
आस्ट्रेलिया ने रविवार को ही मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर हुए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से मात देकर पांचवीं बार विश्व कप खिताब हासिल किया।
आईसीसी के नियमों के तहत आईसीसी विश्व कप विजेता टीम को ट्रॉफी आईसीसी का चेयरमैन ही प्रदान करता है।
रपटों के अनुसार, श्रीनिवासन भारत और बांग्लादेश के बीच हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विवादित अंपायरिग पर विवाद पैदा करने वाले आईसीसी के अध्यक्ष मुस्तफा कमाल के कारण नाराज थे।
बांग्लादेश के कमाल ने अंपायरों पर भारत के पक्ष में निर्णय देने का आरोप लगाया था और कहा था कि यह उनके देश की टीम को विश्व कप से बाहर निकालने के लिए जानबूझकर किया गया।
हालांकि बीसीसीई और आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने इन आरोपों का खंडन किया था।