नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचे।
दूरदर्शन के ट्वीट के मुताबिक, ” श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे नई दिल्ली पहुंच गए हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित शीर्ष नेताओं से वार्ता करेंगे।”
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, विक्रमसिंघे बुधवार को यहां प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
भारत ने क्षेत्र में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का हवाला देते हुए पिछले सप्ताह दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) शिखर सम्मेलन में शामिल न होने का ऐलान किया था। दक्षेस सम्मेलन नवंबर में इस्लामाबाद में आयोजित होना था।
विक्रमसिंघे की यह भारत यात्रा इस लिहाज से महत्वपूर्ण है।
भारत के इस फैसले के बाद अफगानिस्तान, बांग्लादेश और भूटान ने भी यही कारण बताते हुए यही कदम उठाया और एक प्रकार से पाकिस्तान को क्षेत्र से अलग-थलग कर दिया।
हालांकि श्रीलंका ने यह कदम नहीं उठाया, लेकिन कहा कि भारत की उपस्थिति के बिना दक्षेस सम्मेलन नहीं हो सकता।
विक्रमसिंघे बुधवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं नौवहन मंत्री नितिन गडकरी और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री धर्मेद्र प्रधान के साथ भी वार्ता करेंगे।
शाम को वह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे।
श्रीलंका के प्रधानमंत्री गुरुवार को वाणिज्य राज्य मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे।
विक्रमसिंघे गुरुवार शाम को कोलंबो के लिए रवाना होंगे।