Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » संगीत मेरा जीवन नहीं, नौकरी है : डीजे अख्तर

संगीत मेरा जीवन नहीं, नौकरी है : डीजे अख्तर

नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)। डीजे अख्तर संगीत की मंडली में तेजी से जाना-पहचाना नाम बन गया है। उन्हें निजी समारोहों व पार्टियों में गाना बजाने के लिए काम मिल रहे हैं। इन पार्टियों के मेजबान या तो भारतीय हैं या यह भारतीयों के लिए आयोजित होती हैं। इन आयोजकों में अंतर्राष्ट्रीय सुपरस्टार्स व अभिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, ऋतिक रोशन व शाहरुख खान जैसे अन्य लोग भी शामिल हैं।

नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)। डीजे अख्तर संगीत की मंडली में तेजी से जाना-पहचाना नाम बन गया है। उन्हें निजी समारोहों व पार्टियों में गाना बजाने के लिए काम मिल रहे हैं। इन पार्टियों के मेजबान या तो भारतीय हैं या यह भारतीयों के लिए आयोजित होती हैं। इन आयोजकों में अंतर्राष्ट्रीय सुपरस्टार्स व अभिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, ऋतिक रोशन व शाहरुख खान जैसे अन्य लोग भी शामिल हैं।

कलाकार डीजे अख्तर का कहना है कि उनके पास संगीत के लिए जूनन नहीं है, संगीत उनका जीवन नहीं है, यह उनकी नौकरी है और वह इसे अच्छी तरह कर रहे हैं।

डीजे अख्तर ने कहा, “मुझे संगीत के कीड़े ने नहीं काटा था। मैं एक साधारण परिवार से हूं। मेरे पास संगीत के लिए जुनून नहीं है, जैसा कि सभी कलाकार सामान्य तौर पर कहते हैं, संगीत मेरा जीवन नहीं है। संगीत मेरी नौकरी है और मैं इसे अच्छी तरह कर रहा हूं। जब मैंने अपनी 10वीं की पढ़ाई पूरी की तो छुट्टियों के दौरान मुझे जीविका के लिए कुछ करना था। इस तरह किसी ने मुझे एक क्लब आरजी में डिस्को जॉकी बनने की बात सुझाई। यह क्लब डिस्को जॉकी को रख रहा था।”

अख्तर ने आईएएनएस से एक ईमेल साक्षात्कार में कहा, “इस तरह से बिना डिस्को जॉकी के बारे में जाने मैं वहां गया और उन्होंने मुझसे दो सवाल पूछे। क्या आप धूम्रपान करते है? मैंने कहा नहीं। क्या आप पीते हैं? मैंने कहा नहीं। उन दिनों मैं दिनभर कुछ नहीं करता था। उन्होंने मुझे काम पर रख लिया। यह बहुत कठिन काम था। हर दिन मेहनत करनी होती थी क्योंकि मैं अपना कॉलेज, अपनी रात की नौकरी में तालमेल बना रहा था। इस दौरान मैं स्नातक कर रहा था। इसलिए यह मेरे लिए थोड़ा कठिन था।”

उन्होंने कहा कि धीमे-धीमे व स्थिरता के साथ आगे बढ़ने लगे। वह मुंबई ताज में डीजे के तौर पर 1900 नाइटक्लब में शामिल हो गए। वहां पर 16 सालों तक काम किया। इस दौरान उनकी मुलाकात जाने-माने सेलिब्रिटी लोगों से हुई व उनका करियर एक सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ा।

संगीत मेरा जीवन नहीं, नौकरी है : डीजे अख्तर Reviewed by on . नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)। डीजे अख्तर संगीत की मंडली में तेजी से जाना-पहचाना नाम बन गया है। उन्हें निजी समारोहों व पार्टियों में गाना बजाने के लिए काम मिल र नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)। डीजे अख्तर संगीत की मंडली में तेजी से जाना-पहचाना नाम बन गया है। उन्हें निजी समारोहों व पार्टियों में गाना बजाने के लिए काम मिल र Rating:
scroll to top