संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी प्रतिनिधि लियू जियी ने जोर देकर कहा कि संघर्षरत इलाकों में चिकित्सा कर्मी घायल व बीमार लोगों की देखभाल करने के लिए खुद की जान जोखिम में डालते हैं। उन्होंने कहा कि संघर्षग्रस्त जगहों पर चिकित्सा अधिकारियों व चिकित्सा सुविधाओं की हिफाजत उन देशों व उनकी पार्टियों की अपरिहार्य जिम्मेदारी है।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मंगलवार को ऐसे हमलों की निंदा से संबंधित एक प्रस्ताव को अंगीकार कर लिया। प्रस्ताव अंगीकार किए जाने के बाद लियू ने कहा कि चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ हिंसक हरकतें, हमले करने व उनके लिए खतरा बनने वालों को देश के कानून के अनुसार सजा दी जानी चाहिए।