मुंबई, 23 मार्च (आईएएनएस)। फिल्मकार संजय गुप्ता ने बेटे के जन्मदिन के लिए अपनी निर्माणाधीन फिल्म ‘जज्बा’ की व्यस्तम दिनचर्या से कुछ समय का ब्रेक लिया है और आराम फरमा रहे हैं।
गुप्ता ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, “कल (शनिवार) मेरे नन्हे बेटे शिवांश का जन्मदिन था। वह चार साल का हो गया। हमने पूरा दिन उसकी पसंद की जगह पर गुजारा और अब खंडाला में आराम फरमा रहे हैं। उसे यह जगह पसंद है।”
संजय ने बेटे के दोस्तों को भी अपनी पारिवारिक मौज-मस्ती में शामिल किया।
उन्होंने एक तस्वीर के साथ ट्विटर पर लिखा, “बेटे का चौथा जन्मदिन उसके स्कूल के दोस्तों के साथ मनाया।”
संजय की फिल्म ‘जज्बा’ का पोस्टर अप्रैल में जारी होगा।
गुप्ता ने ट्वीट किया, “बीते कुछ दिन काफी व्यस्तता भरे रहे। आज खंडाला में कोई काम नहीं बस आराम कर रहा हूं।”
संजय की इस फिल्म से अभिनेत्री ऐश्वर्य राय बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। फिल्म में इरफान खान, अनुपम खेर, अतुल कुल्कर्णी, चंदन रॉय सान्याल और शबाना आजमी भी काम कर रहे हैं।