नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)। आप संजीदा भूमिका निभाने वाले मशहूर अभिनेता इरफान खान से आइटम सान्ग पर ठुमकने की उम्मीद कर सकते हैं? उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडी समूह ‘ऑल इंडिया बकचोद’ (एआईबी) की नई वीडियो में ऐसा किया है।
एआईबी के सदस्य रोहन जोशी का कहना है कि इस आइटम सान्ग के पीछे इरफान से कुछ असाधारण काम कराने का विचार था।
रोहन जोशी ने यहां बुधवार को ‘कॉमेडी हन्ट ऑन यूट्यूब’ की घोषणा के लिए रखे गए एक समारोह में कहा, “मेरे ख्याल से आप उनसे इस चीज की उम्मीद नहीं करेंगे। हम किसी को लेकर ऐसे गाने पर डांस करवाना चाहते थे, जो पार्टी सान्ग से दूर रहता हो और वह इसके लिए राजी हो गए।”
‘मकबूल’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘हासिल’ और ‘हैदर’ जैसी फिल्मों में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर इरफान अपने करियर में पहली बार करीब सात मिनट के इस वीडियो में एक आइटम सान्ग पर थिरकते दिख रहे हैं।