चेन्नई, 3 नवंबर (आईएएनएस)। तमिल सिनेमा के मशहूर हास्य कलाकार संथनम और विवेक ने आगामी हास्य तमिल फिल्म ‘सक्का पोडु पोडु राजा’ के लिए हाथ मिलाया है।
फिल्म के निर्देशक जीएस सेतुरमन ने आईएएनएस से कहा, “मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे एक ही फिल्म में संथनम और विवेक को साथ लेकर काम करने का मौका मिला है। हमने शूटिंग शुरू कर दी है और अगले शेड्यूल के लिए हम बेंगलुरु जाएंगे। हम अगले साल जनवरी में अमेरिका में भी शूटिंग करेंगे।”
उन्होंने कहा, “संथनम और विवेक दोनों को फिल्म में बराबर मौका दिया गया है। मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शकों को उन्हें एक साथ देखने में मजा आएगा।”
वैभवी शांडिल्य और संजना सिंह फिल्म की प्रमुख नायिकाएं हैं। फिल्म का निर्माण वीटीवी गणेश द्वारा किया जा रहा है।