Wednesday , 22 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » संप्रग ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई कमजोर की : राजनाथ (लीड-1)

संप्रग ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई कमजोर की : राजनाथ (लीड-1)

नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को सभी राजनीतिक पार्टियों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया और पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इसके कार्यकाल में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई कमजोर हुई।

राजनाथ ने पंजाब के गुरदासपुर जिले में सोमवार को हुए आतंकवादी हमले के संबंध में लोकसभा में बयान जारी करते हुए कहा, “आतंकवाद देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती है और इस पर न तो देश और न ही संसद में किसी तरह का मतभेद नजर आना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने हिंदू आतंकवाद का मुद्दा उठाकर, आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को कमजोर किया है।

राजनाथ ने कहा, “मैं हर किसी से पूछना चाहूंगा कि कैसे कुछ साल पहले आतंकवाद से ध्यान हटाने के लिए हिंदू आतंक नामक नया शब्द गढ़ा गया।”

उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है और वह खुद किसी भी सवाल का जवाब देने को तैयार हैं।

मंत्री ने कहा कि एक ओर जहां सुरक्षाकर्मी ऐसे हमलों का सामना करने के दौरान अपनी जान न्योछावर कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अन्य सदस्य चर्चा के दौरान हंगामा कर रहे हैं।

राजनाथ का बयान ऐसे समय में आया है, जब विपक्ष ललित मोदी तथा व्यापमं प्रकरण को लेकर लोकसभा में हंगामा कर रहा है।

राजनाथ के आतंकवाद संबंधी बयान के वक्त हालांकि विपक्षी सदस्य शांत रहे, लेकिन बयान समाप्त होते ही अध्यक्ष की आसंदी तक पहुंच गए।

राजनाथ ने अपने बयान में हमले से संबंधित विस्तृत जानकारी दी और कहा कि पंजाब पुलिस ने अभियान के दौरान हमलावरों से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किया।

उन्होंने कहा, “आतंकवादियों के पास से तीन एके47 राइफल, 19 मैगजीन, दो जीपीएस प्रणाली और बड़ी संख्या में गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।”

मंत्री ने कहा कि जीपीएस से मिले शुरुआती आंकड़ों के अनुसार आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे।

उन्होंने कहा, “सरकार आतंकवादियों से मजबूती से निपटने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है।”

मंत्री ने कहा कि सीमा पर सुरक्षा बल सतर्क हैं, लेकिन भारी बारिश के कारण उस स्थान पर खड़े रहना आसान नहीं, क्योंकि बारिश के कारण सीमा पर मौजूद नदी-नाले उफान पर हैं।

उन्होंने कहा कि इन वजहों से ही शायद आतंकवादियों ने पंजाब में घुसपैठ की।

संप्रग ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई कमजोर की : राजनाथ (लीड-1) Reviewed by on . नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को सभी राजनीतिक पार्टियों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया और पूर्ववर्ती नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को सभी राजनीतिक पार्टियों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया और पूर्ववर्ती Rating:
scroll to top