हवाना, 26 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका-क्यूबा कूटनीतिक संबंध को अप्रैल में होने वाले सम्मेलन के दौरान बहाल करना पूरी तरह से वाशिंगटन के उचित माहौल तैयार करने की इच्छा पर निर्भर करता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, क्यूबा के विदेश मंत्रालय में अमेरिकी मामलों के उप निदेशक गुस्तावो माचिन ने बुधवार को ऐसे संकेत दिए थे कि क्यूबा को आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों की सूचना से बाहर निकाला जाना सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है।
माचिन ने कहा, “हम मानते हैं कि दोबारा कूटनीतिक संबंध बहाल करने और दूतावास खोलने की परिस्थिति तैयार करने के लिए यह महत्वपूर्ण मुद्दा है।”
माचिन दूतावासों को दोबारा खोले जाने से संबंधित वाशिंगटन में शुक्रवार को होने वाली दूसरे दौरे की वार्ता में शामिल होंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि क्यूबा का प्रतिनिधिमंडल रचनात्मक भावना से बैठक करने के लिए अमेरिका जा रहा है।
अमेरिका ने भी क्यूबा को प्रतिबंधित सूची से हटाने का फैसला किया है, जिस सूची में ईरान, सीरिया और सूडान भी शामिल हैं।
आर्गेनाइजेशन ऑफ अमेरिकन स्टेट्स (ओएएस) 10 से 11 अप्रैल को पनामा में बैठक करेंगे, जिसमें दोनों देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
दोनों देशों ने करीब आधी सदी तक की दुश्मनी के बाद दिसंबर में कूटनीतिक संबंध फिर से बहाल किए जाने की घोषणा की थी।
माचिन ने कहा कि कूटनीतिक संबंध बहाल करना और द्विपक्षीय संबंध को सामान्य करना दो अलग बाते हैं।
उन्होंने अमेरिका के नेतृत्व में क्यूबा पर लगाए गए व्यापार प्रतिबंध का उल्लेख करते हुए कहा, “अगर हम संबंध को सामान्य करने की बात कर रहे हैं, तो सबसे पहले प्रतिबंध हटाया जाना चाहिए।”