वाशिंगटन, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका सरकार ने 15 वर्ष पहले हुए 9/11 के आतंकी हमले के बाद ही ‘आतंकवाद के खिलाफ युद्ध’ छेड़ दिया था लेकिन अब भी अमेरिकी नागरिक देश पर संभावित आतंकवादी हमलों को लेकर चिंतित हैं।
न्यू मॉर्निग कंसल्ट सर्वेक्षण के मुताबिक, अमेरिकी मतदाताओं में से 56 फीसदी का मानना है कि अगले कुछ महीनों में देश पर आतंकवादी हमला हो सकता है।
इस सर्वेक्षण के नतीजों के मुताबिक, डेमोक्रेट समर्थकों में आधे से कम का मानना है कि अमेरिका अब सुरक्षित है लेकिन 10 में से सात रिपब्लिकन का मानना है कि देश पर कभी भी आतंकवादी हमला हो सकता है।
अमेरिका में पिछले महीने तीन बम हमलों के बाद देश में आतंकवाद को लेकर हाई अलर्ट लागू है और इन सबके बीच सर्वेक्षण के नतीजे सामने आए हैं।
न्यूयार्क में 17 सितम्बर को हुए विस्फोट में लगभग 29 लोग घायल हो गए थे। उसी दिन न्यूजर्सी में एक पाइप बम में विस्फोट हुआ।
इसके एक दिन बाद न्यूजर्सी में रेलवे स्टेशन पर एक पैकेट के भीतर रखे विस्फोटक को निष्क्रिय करने के दौरान इसमें विस्फोट हो गया।