संयुक्त राष्ट्र, 1 मई (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने म्यांमार की स्टेट काउंसिलर आंग सान सू की से मुलाकात कर रोहिंग्या शरणार्थियों के मुद्दे पर चर्चा की।
स्टीफन डुजारिक ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संवाददाताओं को बताया, “सुरक्षा परिषद का एक मिशन एशिया के दौरे पर हैं और इस टीम ने इस सुबह (सोमवार) बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से ढाका में मुलाकात की।”
प्रवक्ता के मुताबिक, “इस बैठक के बाद सुरक्षा परिषद प्रतिनिधिमंडल म्यांमार की राजधानी नेपीथा गया, जहां उन्होंने स्टेट काउंसिलर आंग सान की और कमांडर इन चीफ ऑफ आर्म्ड फोर्सेज जनरल मिन आंग हलेंग से मुलाकात की।”
इन बैठकों में हुई चर्चाओं की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन मंगलवार को राजधानी में संवाददाता सम्मेलन के जरिए इस बारे में अवगत कराया जाएगा।