नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। संसद में उठाए जाने वाले सभी तारांकित (स्टार्ड) एवं गैरतारांकित (अनस्टार्ड) सवालों के जवाब अब से ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे ताकि सदस्य अपने कर्तव्य का निर्वहन बेहतर ढंग से कर सकें।
जिस दिन किसी खास विभाग या मंत्रालय से सवाल पूछे जाएंगे, उस दिन तारांकित सवालों के सभी जवाब डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट पीक्यूएएलएस डॉट एनआईसी डॉट इन पर सुबह करीब 10 बजे तक अपलोड कर दिए जाएंगे।
गैर तारांकित सवालों के जवाब प्रश्नकाल के समाप्त होने के तत्काल बाद यानी 12 बजे अपलोड किया जाएंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट सचिव पी. के. सिन्हा ने यह आदेश जारी किया है और सभी संबंधित सचिवों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि आने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में इस निर्देश का सख्ती के साथ पालन सुनिश्चित किया जाए।
यह निर्देश तब जारी हुआ जब लोकसभा सचिवालय ने मंत्रियों या विभागों के जवाब अपलोड करने में देर होने का उल्लेख किया।
इसके बाद कैबिनेट सचिव का आदेश केंद्र सरकार के विभागों एवं मंत्रालयों के सचिवों को जारी किया गया।
नियम के अनुसार, तारांकित एवं गैरतारांकित सवालों के जवाबों की हार्ड कॉपी यानी लिखित प्रति मंत्रालयों/विभागों को जिस दिन सवाल पूछे जाने होते हैं, उसके एक दिन पहले लोकसभा सचिवालय को दोपहर बाद तीन बजे तक भेजना होता है।
जवाबों की सॉफ्ट कॉपी प्रश्नकाल के समाप्त होने के तत्काल बाद मंत्रालयों/विभागों को ऑनलाइन अपलोड करना होता है।