नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत सोमवार को हो रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि वह इसके फलप्रद होने की उम्मीद कर रहे हैं।
नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत सोमवार को हो रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि वह इसके फलप्रद होने की उम्मीद कर रहे हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, “संसद सत्र आज से शुरू हो रहा है। मैं एक लाभप्रद सत्र की दिशा में देख रहा हूं, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर रचनात्मक चर्चा हो सके।”
संसद के निचले सदन लोकसभा का सत्र सोमवार से और ऊपरी सदन राज्यसभा का सत्र 23 अप्रैल से शुरू हो रहा है।
लोकसभा और राज्यसभा में सत्र का समापन क्रमश: आठ और 13 मई को होगा।
दोनों सदनों में 13 कार्य दिवस होंगे।