Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » सईद जाफरी को ऑस्कर समारोह में दी गई श्रद्धांजलि

सईद जाफरी को ऑस्कर समारोह में दी गई श्रद्धांजलि

लॉस एंजेलिस, 29 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता सईद जाफरी को 88वें अकादमी ऑस्कर पुरस्कार समारोह के दौरान श्रद्धांजलि दी गई।

‘गांधी’ और ‘मासूम’ जैसी फिल्मों के लिए लोकप्रिय सईद का पिछले साल नवम्बर में लंदन में निधन हो गया था। उन्हें इस साल मरणोपरांत पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया, जो देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।

ऑस्कर समारोह के दौरान संगीतकार डेव ग्रोहल ने उन्हें संगीतमय रूप में श्रद्धांजलि दी।

यहां डॉल्बी थियेटर में रविवार रात (स्थानीय समयनुसार) आयोजित पुरस्कार समारोह में उन्हें याद किया गया।

सईद के साथ-साथ वेस क्रावेन, एलान रिकमैन, जेम्स हॉनर, उमर शरीफ, डेविड ब्रोवी, लियोनार्ड निमॉय और क्रिस्टोफर ली को भी शामिल किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के बीच सईद ‘गांधी’, ‘द मैन हू वुड बी किंग’, ‘अ पैसेज टू इंडिया’, ‘द होर्समैन’ और ‘ग विल्बी कॉन्सपिरेसी’ में निभाए अपने दमदार किरदारों के लिए लोकप्रिय रहे।

सईद जाफरी को ऑस्कर समारोह में दी गई श्रद्धांजलि Reviewed by on . लॉस एंजेलिस, 29 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता सईद जाफरी को 88वें अकादमी ऑस्कर पुरस्कार समारोह के दौरान श्रद्धांजलि दी गई।'गांधी' और 'मासूम' जैस लॉस एंजेलिस, 29 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता सईद जाफरी को 88वें अकादमी ऑस्कर पुरस्कार समारोह के दौरान श्रद्धांजलि दी गई।'गांधी' और 'मासूम' जैस Rating:
scroll to top