रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब ने ईरान के इस बयान की कड़ी आलोचना की है और इसे देश के आंतरिक मामलों का कड़ा उल्लंघन बताया है।
मंत्रालय ने तेहरान में सऊदी अरब वाणिज्यदूतावास, इसके राजदूत और सभी कर्मियों की सुरक्षा में पूरी तरह से असफल रहने के लिए ईरान सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
इससे पहले मशहद शहर में सऊदी वाणिज्यदूतावास में पटाखे फेंके जाने की खबर थी, जिससे इमारत के कुछ हिस्सों में आग लग गई। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
इससे पहले शनिवार सुबह, सऊदी अरब के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने आतंकवादी कृत्यों के लिए 47 लोगों को फांसी देने का ऐलान किया था, जिसमें प्रमुख शिया नेता भी शामिल थे।
जिन लोगों को फांसी दी है, उनमें अधिकतर सऊदी अरब के हैं और वे 2003 से 2006 के दौरान आतंकवादी समूह अलकायदा द्वारा किए गए सिलसिलेवार हमलों में शामिल थे।
ईरान ने निम्र अल निम्र को फांसी दिए जाने की कड़ी आलोचना की है।