रियाद, 21 जून (आईएएनएस)। सऊदी अरब के सुल्तान सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद ने उम्मीद जताई कि अफगानिस्तान सरकार व तालिबान के बीच संघर्षविराम का नवीनीकरण होगा।
अफगानिस्तान ने तालिबान के साथ अपने एकतरफा संघर्षविराम को विस्तार दिया है। इसे दोनों पक्षों द्वारा इस सप्ताह ईद अल-फितर पर्व पर दोनों पक्षों द्वारा शुरुआती संघर्षविराम के बाद विस्तार दिया गया है।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने आतंकवादियों से सरकार की अगुवाई का अनुसरण करने व शांति वार्ता में शामिल होने की अपील की।
सऊदी शाही अदालत ने बुधवार को एक बयान में अफगानिस्तान में ईद अल-फितर अवकाश पर समझौते का सऊदी नेता द्वारा स्वागत किया और कहा कि अफगानिस्तान के लोगों के शांति बहाली के लिए विस्तार दिया जाना चाहिए।
सऊदी सुल्तान ने जिक्र किया कि अफगानिस्तान में लोग दशकों से युद्ध के प्रभावों का सामना कर रहे हैं और उन्होंने निर्दोष लोगों की सुरक्षा, देश में सहिष्णुता व अहिंसा के नए अध्याय की शुरुआत की उम्मीद जताई।