Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » सकरार उड़ानों में वाईफाई सेवा की संभावनाएं तलाश रही : राजू

सकरार उड़ानों में वाईफाई सेवा की संभावनाएं तलाश रही : राजू

पणजी, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)। नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा है कि भारतीय उड़ानों में वाई-फाई जल्द हकीकत बन सकता है।

पणजी, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)। नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा है कि भारतीय उड़ानों में वाई-फाई जल्द हकीकत बन सकता है।

दाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बात में उड्डयन मंत्री ने कहा कि उड़ानों में वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने के लिए वर्तमान विमानन कानूनों में संसद द्वारा संशोधन की जरूरत है।

राजू ने यह भी कहा कि उनका मंत्रालय विमानों में वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने के सकारात्मक एवं नकारात्मक पहलुओं का आकलन कर रहा है।

उन्होंने कहा कि उड़ानों में वाई-फाई उपलब्ध कराए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन उन्होंने यह आश्वासन देने से इनकार कर दिया कि यह सेवा कब उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने कहा, “इसके लिए कोई समय सीमा तय करने की जरूरत नहीं है।”

उड्डयन मंत्री ने कहा, “हम इससे संबंधित कानून में संशोधन पर काम कर रहे हैं।”

उन्होंने साथ ही कहा कि भारत में सुरक्षा कारणों से उड़ानों में वाई-फाई उपलब्ध नहीं रहा है।

सकरार उड़ानों में वाईफाई सेवा की संभावनाएं तलाश रही : राजू Reviewed by on . पणजी, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)। नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा है कि भारतीय उड़ानों में वाई-फाई जल्द हकीकत बन सकता है।पणजी, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)। नागरि पणजी, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)। नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा है कि भारतीय उड़ानों में वाई-फाई जल्द हकीकत बन सकता है।पणजी, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)। नागरि Rating:
scroll to top