मुंबई, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। हास्य कलाकार भारती सिंह ने कहा है कि वह खुश हैं कि उनके काम को सराहना मिल रही है और वह अपने भविष्य के प्रयासों को लेकर उत्साहित हैं।
भारती ने कहा, “मैं खुश हूं कि मेरा काम लोगों के दिलों को छू रहा है। काफी अच्छा महसूस हो रहा है कि लोग आपके काम की सराहना कर रहे हैं। मैं भविष्य के प्रयासों को लेकर बहुत उत्साहित हूं और कामना करती हूं कि हमेशा इसी तरह दर्शकों का मनोरंजन करूंगी।”
भारती को ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ और ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओं’ जैसे धारावाहिकों के लिए पहचाना जाता है।