नई दिल्ली, 12 सितंबर (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेता-फिल्म निर्माता सतीश कौशिक की फिर से रंगमंच पर वापसी हो रही है। वह जल्द ही ‘मिस्टर एंड मिसेज मुरारीलाल’ शीर्षक नाटक पर अभिनय करते नजर आएंगे।
सतीश ने ट्वीट कर कहा, “इस नाटक का प्रदर्शन 17-18 सितंबर को श्री सत्य साईं ऑडिटोरियम में होने वाला है। अभी अपनी सीट बुक करें।”
सैफ हैदर द्वारा निर्देशित ‘मिस्टर एंड मिसेज मुरारीलाल’ में ‘ना आना इस देश लाडो’ से प्रसिद्ध हुई अभिनेत्री मेघना मलिक भी हैं।
इस नाटक का प्रदर्शन अन्य शहरों में भी किया जाएगा।
सतीश ने इस महीने ट्वीट किया था कि ‘मिस्टर एंड मिसेज मुरारीलाल’ नाटक का आज अहमदाबाद के गुजरात विश्वविद्यालय कन्वेंशन सेंटर में मंचन किया जाएगा।