Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » सनएडीसन, टाटा पावर ने सौर परियोजना समझौते पर हस्ताक्षर किए

सनएडीसन, टाटा पावर ने सौर परियोजना समझौते पर हस्ताक्षर किए

नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिकी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी सनएडीसन ने गुरुवार को कहा कि उसने नई दिल्ली में 180 मेगावाट सौर बिजली आपूर्ति करने के लिए टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) के साथ लंबी अवधि का करार किया है।

दोनों कंपनियों की ओर से जारी एक साझा बयान में कहा गया है, “ओपेन एक्सेस सोलर फ्रेमवर्क के तहत सनएडीसन ने यह अब तक का सबसे बड़ा करार किया है। इसके तहत नवीकरणीय स्रोतों से पैदा की गई बिजली को राष्ट्रीय ग्रिड के जरिए सीधे आखिरी उपभोक्ताओं को बेची जाती है।”

बयान में कहा गया है कि परियोजना का संयंत्र मध्य प्रदेश में स्थापित किया जाएगा और टीपीडीडीएल को अगले 20 साल तक बिजली बेची जाएगी।

बयान के मुताबिक, संयंत्र से सालाना 3,75,000 मेगावाट घंटे की बिजली पैदा होने का अनुमान है और इतने ही समय में करीब तीन लाख टन कार्बन डाईऑक्साइड उत्सर्जन घटेगा।

टीपीडीडीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीर सिन्हा ने यहां समझौते की घोषणा करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “टाटा पावर नवीकरणीय ऊर्जा पर काफी ध्यान दे रही है और सनएडीसन के साथ बिजली खरीद समझौता करने से कंपनी की प्रतिबद्धता झलकती है।”

सनएडीसन, टाटा पावर ने सौर परियोजना समझौते पर हस्ताक्षर किए Reviewed by on . नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिकी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी सनएडीसन ने गुरुवार को कहा कि उसने नई दिल्ली में 180 मेगावाट सौर बिजली आपूर्ति करने के लिए टाटा पावर नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिकी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी सनएडीसन ने गुरुवार को कहा कि उसने नई दिल्ली में 180 मेगावाट सौर बिजली आपूर्ति करने के लिए टाटा पावर Rating:
scroll to top