नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। सही सनग्लास खरीदना आपके लिए मुश्किल भरा काम हो सकता है, लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो यह मुश्किल काम न सिर्फ आसान हो जाएगा, बल्कि आप औरों से अलग भी दिखेंगे।
आइवेयर ब्रांड मैंगो पिकल्स के संस्थापक जतिन खुराना ने बताए सही सनग्लास का चयन करने के कुछ आसान टिप्स :
– जब व्यक्ति फ्रेम का चुनाव करता है, तो उसको अपने चेहरे का ख्याल रखना चाहिए कि वह किस शेप का है।
-अगर चेहरा दिल के आकार का है, तो उसे रेट्रो स्क्वॉयर फ्रेम का चुनाव करना चाहिए।
-अगर चेहरा राउंड शेप है, तो उसे आयताकार कोणीय आकार का फ्रेम लेना चाहिए।
-अंडाकार चेहरे वाले लोग न तो ज्यादा छोटे और न ही ज्यादा बड़े फ्रेम इस्तेमाल करें। ग्लैमरस लुक के लिए एविएटर बड़े आकार और स्कॉयर फ्रेम का चश्मा खरीद सकते हैं।
-आयाताकार चेहरे वाले लोग गोल, एविएटर फ्रेम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
-चेहरे की रंगीनियत का भी सनग्लास खरीदते समय ध्यान रखना चाहिए। हल्के रंग के व्यक्ति को ज्यादा कलरफुल चश्मा लेने से बचना चाहिए, उन्हें हल्के रंग का चश्मा खरीदना चाहिए।
-हल्के रंग वाले लोग नीले और लाल रंग का सनग्लास इस्तेमाल करें।