मुंबई, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। वर्तमान में टेलीविजन धारावाहिक ‘जिंदगी की महक’ में कांता चाची की भूमिका में नजर आ रहीं अभिनेत्री किरण शर्मा ने कहा कि उनके परिवार ने अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने के लिए सहयोग नहीं किया।
उन्होंने कहा कि जब वह अभिनेत्री बनने का सपना संजोए मुंबई आईं, तो उनके पास केवल 2,000 रुपये ही थे।
किरण ने कहा, “यह कहना कोई बड़ी बात नहीं होगी कि ‘जिंदगी की महक’ ने मुझे जीवनभर का अवसर दिया है। यहां पहुंचने के लिए मुझे काफी प्रयार करने पड़े। बहुत-ही कम उम्र से मैं अभिनेत्री बनना चाहती थी, लेकिन रास्ता कठिनाइयों से भरा था।”
उन्होंने कहा,”मुझे परिवार से सहयोग नहीं मिला। 2000 रुपयों के साथ मैंने संघर्ष किया और इसे चुनौती की तरह लिया। मैं हमेशा से मानती हूं कि कड़ी मेहनत रंग लाती है और मेरी जिंदगी में यह बड़ा मोड़ है।”
टेलीविजन चैनल जीटीवी के धारावाहिक के बारे में किरण ने कहा, “कांता जिम्मेदार महिला है और सभी का ख्याल रखती है।”