चेन्नई, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। एमआरएफ एमएमएससी राष्ट्रीय मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप का चौथा दौर शनिवार को क्वालिफाइंग राउंड के साथ मद्रास मोटर रेसिंग ट्रैक में शुरू होगा।
कुल 10 रेसों का आयोजन रविवार को किया जाएगा जबकि शनिवार को प्री प्रैक्टिस और क्वालिफाइंग राउंड होगा।
इस प्रतियोगिता में राइडर चार श्रेणियों- सुपर स्पोर्ट इंडियन 300-400 सीसी, सुपर स्पोर्ट इंडियन 165 सीसी, प्रो स्टोक 165 सीसी और स्टोक 165 सीसी में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
सुपर स्पोर्ट इंडियन श्रेणी पर सभी की निगाहें रहेंगी क्योंकि इसमें देश के कई बड़े रेसर हिस्सा ले रहे हैं।
300-400 सीसी श्रेणी में पुद्दूचेरी के अमी वान पोएडेररोइजेन, बेंगलुरू के अभिषेक वासुदेव हिस्सा ले रहे हैं। लीडरबोर्ड में दोनों के क्रमश: 85 एवं 79 अंक हैं।
सुपर स्पोर्ट इंडियन 165 सीसी क्लास में टीवीएस रेसिंग के जगन कुमार (108) को आरएसीआई के दीपक रविकुमार पर 13 अंकों की बढ़त हासिल है।
होंडा टेन रेसिंग टीम के राइडर हरि कृष्ण राजागोपाल और राजीव सेतु प्रो स्टोक श्रेणी में जीत के प्रबल दावेदार हैं। दोनों के क्रमश: 127 और 94 अंक हैं।