मुंबई, 18 मार्च (आईएएनएस)। प्रतिष्ठित डिजाइनर सब्यसाची ने मंगलवार रात लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) समर/रिजॉर्ट 2015 का आगाज किया। उन्होंने अपने शो में 1970 के चलन के फैशनेबल परिधानों का प्रदर्शन किया।
सब्यसाची के 105 डिजाइनर परिधानों को 62 मॉडलों ने रैंप पर प्रस्तुत किया गया। उनके शो में दीपिका पादुकोण, फरहान अख्तर, रानी मुखर्जी, कल्कि कोचलिन, काजोल, इरफान खान और श्रीदेवी जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की।
सब्यसाची ने अपने संग्रह में महिलाओं के लिए सिल्क, तुल्ले, क्रेप, जॉर्जेट, टफेटा और साटन के कपड़ों की प्रिंटेड डिजाइनर साड़ियां प्रस्तुत कीं।
पुरुषों के परिधानों में उन्होंने काले रंग के कुर्ते, बंडी एवं स्काव्र्स, जोधपुरी जैकेट, प्रिंटेड कुर्ता, बंदगला, ब्रोकेड शेरवानी का प्रदर्शन किया।