लिस्बन, 30 अगस्त (आईएएनएस)। स्पेनिश फुटबाल क्लब बार्सिलोना के मिडफील्डर पुर्तगाल के आंद्रे गोम्स ने मंगलवार को कहा कि उनके हमवतन रियल मेड्रिड के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सभी फुटबाल खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन उदाहरण हैं।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, गोम्स ने कहा है कि रोनाल्डो बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, जो हमेशा खेलने के लिए तैयार रहते हैं।
हालांकि, रोनाल्डो इस समय चोटिल हैं और पुर्तगाल के लिए विश्व कप क्वालिफायर के अगले दो मुकाबले नहीं खेल पाएंगे।
गोम्स ने कहा, “रोनाल्डो काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, जो हमेशा खेलने के लिए तैयार रहते हैं और वह सभी के लिए एक बेहतरीन उदाहरण हैं।”
इस वर्ष वालेंसिया से बार्सिलोना में शामिल हुए गोम्स ने इस बात पर जोर दिया कि पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम अपने आगामी मैचों में इस साल यूरोपियन चैम्पियनशिप में किए गए प्रदर्शन को आगे ले जाने की कोशिश करेगी। पुर्तगाल इस वर्ष पहली बार यूरो कप-2016 खिताब जीतने में सफल रहा था।