चेन्नई, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एम. एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ के साथ नौ साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहीं अभिनेत्री भूमिका चावला का मानना है कि हर किसी को भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की प्रेरणादायक कहानी जानने का अधिकार है।
भूमिका ने आईएएएनएस से कहा,”धौनी के बारे में ऐसी कई बाते हैं जिन्हें मैं नहीं जानती थी और जिनसे फिल्म का हिस्सा बनने के बाद वाकिफ हुई। काफी लोग धौनी के निजी जीवन के बारे में अधिक नहीं जानते और हम सभी को उनके बारे में जानना चाहिए। यह बहुत प्रेरणादायक कहानी है।”
फिल्म 30 सितम्बर को रिलीज होगी। यह बायोपिक भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के जीवन पर आधारित है।
फिल्म में भूमिका, धौनी की बहन का किरदार निभा रहीं हैं। भूमिका ने कहा, “मैं जयंती से नहीं मिली। इस रोल को समझने के लिए निर्देशक नीरज का शोध ही पर्याप्त रहा।”
उन्होंने कहा, “मैं उनकी (नीरज पांडे) पहली फिल्म के बाद से उनके काम की प्रशंसक हूं और आखिरकार मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। यह ऐसा मौका था, जिससे मैं पीछे नहीं हट सकती थी।”
अपने निजी जीवन के बारे में भूमिका ने कहा, “मैंने हिंदी फिल्में ज्यादा नहीं की हैं, लेकिन मैंने दक्षिणी फिल्मों में काम किया। यहां तक की बच्चे के जन्म के बाद भी मैंने दक्षिणी फिल्मों में काम किया है और आगे अगर परियोजनाएं मुझे दिलचस्प लगती हैं तो मैं इसे जरूर करूंगी।”